Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Man Scammed of Over Nine Lakhs by Cyber Fraudsters Promising Easy Money from Home

घर बैठे कमाई का लालच देकर नौ लाख रुपये ऐंठे

फरीदाबाद के सेक्टर-16 निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने घर बैठे मोटी कमाई का लालच देकर नौ लाख से अधिक रुपये ठग लिए। ठगों ने उसे गूगल को रेटिंग देने का ऑनलाइन टास्क दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 21 Aug 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। सेक्टर-16 निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने घर बैठे मोटी कमाई का लालच देकर नौ लाख से अधिक रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को गूगल को रेटिंग देने का ऑनलाइन टास्क दिया था। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह सेक्टर-16 में परिवार के साथ रहते हैं। सात जून को उनके मोबाइल फोन पर घर बैठे कमाई करने का मैसेज आया। उन्होंने मैसेज पर अंकित लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर एक ग्रुप से जोड़ लिया गया। उसमें पहले से 250 के आसपास लोग जुड़े थे। सभी टास्क को पूरा करने पर होने वाले मुनाफे की जानकारी ग्रुप में एक-दूसरे से शेयर कर रहे थे। पीड़ित के अनुसार उन्हें गूगल को रेटिंग देने का टास्क दिया गया। पहली बार उन्हें इसमें कुछ कमाई मिली। इसके बाद आरोपी टास्क में निवेश करने के साथ मुनाफे को बैंक खाता में ट्रांसफर करने के एवज में टैक्स आदि मदों में पैसे मांगने लगे। इस तरह से आरोपियों ने उनसे नौ लाख 90 हजार आठ सौ 80 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियेां की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें