Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Lawyer Assault Case Court Denies Bail to Accused Bouncer Sanjeev Hudda

वकील के साथ मारपीट में अग्रिम जमानत याचिका रद्द

फरीदाबाद के मलेरना मार्ग स्थित अस्पताल में अधिवक्ता नीरज लोहिया के साथ मारपीट के मामले में आरोपी संजीव हुड्डा की अग्रिम जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी। आरोपी अस्पताल में बाउंसर है और वह फरार है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 21 Feb 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
वकील के साथ मारपीट में अग्रिम जमानत याचिका रद्द

फरीदाबाद। मलेरना मार्ग स्थित एक अस्पताल में भर्ती अधिवक्ता से बकाए बिल को लेकर की गई मारपीट मामले के एक आरोपी संजीव हुड्डा की अग्रिम जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। आरोपी अस्पताल में बाउंसर के रूप में नियुक्त है। अब पुलिस उसकी तलाश और तेज कर दी है। गौरतलब है कि 13 फरवरी को आदर्श-नगर मलेरना मार्ग एक अस्पताल में नीरज लोहिया नामक एक अधिवक्ता से मारपीट की गई थी। वारदात के दौरान अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह घर जा रहे थे। उनका कहना है कि उन्होंने अस्पताल के बिल की भुगतान मेडिक्लेम पॉलिसी से की है। बावजूद उनसे 22 सौ रुपये अतरिक्त की मांग की गई और एक कमरे में बंदकर मारपीट की गई। पुलिस मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी। लेकिन इसके बाद अधिवक्ता और डॉक्टर आमने-सामने हो गए। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने एक दिन की वर्क सस्पेंड रखा और आगे हड़ताल करने की बात कही। वहीं पूछताछ के लिए संबंधित अस्पताल के डायरेक्टर को हिरासत में लिए जाने से नाराज डॉक्टर हड़ताल पर जाने की बातें कही। मौजूदा समय में पुलिस एक आरोपी लव हुड्डा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लेकिन अन्य आरोपी संजीव हुड्डा फरार चल रहा है। बीते दिन उसने गलत फंसाने का हवाला देकर अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। लेकिन बताया जा रहा है कि गुरुवार को अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत की याचिका रद्द कर दी है। अभियोजन पक्ष ने अदालत में अपनी दलील में बताया कि आरोपी केस में नामजद है। इसे अस्पताल में बतौर बाउंसर नियुक्त है। आरोपी वारदात के बाद से फरार है और इसकी तलाश में टीमें लगी हैं। दोनों पक्षों को सुनकर जिला अदालत ने आरोपी संजीव हुड्डा की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें