Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Launches Drone Pilot Training for Youth and Farmers

बेरोजगार युवा एवं किसान बन सकेंगे ड्रोन पायलट

फरीदाबाद में बेरोजगार युवाओं और किसानों के लिए ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इच्छुक युवा 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है और न्यूनतम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 19 Jan 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में बेरोजगार युवाओं व किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। ड्रोन पायलट प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवा पांच फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवा की आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदक कम से कम 10वीं परीक्षा पास व उसके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए। इसके अलावा वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सेंटर का सदस्य होना अनिवार्य है। युवा एवं किसान कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के www.agriharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार माना जाएगा व आवेदन करते समय पासपोर्ट व उप कृषि निदेशक द्वारा जारी संबंधित किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा किए गए कार्य का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अंतिम तिथि तक पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच सहायक कृषि अभियन्ता व उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी और दस्तावेज जांच उपरांत निर्धारित मापदंड अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची शैक्षणिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि व एफ पी ओ के अनुभव के आधार पर निर्धारित 100 अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। 18 से 45 किसान व युवा के लिए 25 नंबर निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार 31 से 45 वर्ष के लिए 15 नंबर निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी की शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता 10वीं जरूरी है। इसके 40 नंबर निर्धारित किए गए हैं। आवेदक पंजीकृत 10 एफपीओ, सीएचसी का सदस्य होना आवश्यक है। इसके अनुभव के 10 नंबर अलग से दिए जाएंगे। कृषि कार्य में अनुभव के लिए भी चार कैटेगरी बनाई गई है जिसमें (मेरी फसल मेरी ब्यौरा खरीफ 2022 पंजीकरण, पंजीकृत प्रगतिशील किसान, जिला स्तरीय पुरस्कारी प्रगतिशील किसान और राज्य स्तरीय पुरस्कारी प्रगतिशील किसान) 25 नंबर रखे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें