जूडो चैंपियनशिप में 23 पदक जीतकर फरीदाबाद ने जीती चैंपियनशिप
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पानीपत में रविवार को संपन्न हुई द्वितीय फार्मर गोल्ड जूडो चैंपियनशिप
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पानीपत में रविवार को संपन्न हुई द्वितीय फार्मर गोल्ड जूडो चैंपियनशिप में फरीदाबाद जूडो टीम ने पांच स्वर्ण के साथ चैंपियनशिप प्राप्त की। जूडो प्रतियोगिता में फरीदाबाद की जूडो टीम ने कुल 23 पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है। इसमें स्वर्ण व रजत पांच-पांच, जबकि 13 कांस्य पदक शामिल हैं। फरीदाबाद की टीम की ओर से 40 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
टीम कोच उदयवीर हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता में गुरुग्राम की टीम दूसरे स्थान पर रही। गुरुग्राम की टीम ने 16 पदक जीते, जबकि नूंह की टीम तीसरे स्थान पर रही। नूंह की टीम ने 12 पदक हासिल किए हैं। इसके अलावा फरीदाबाद के चिराग ने अंडर-10 आयु वर्ग के 25 किलो में कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं अंडर-12 वर्ष के 30 किलो भार वर्ग में भव्या को रजत पदक प्राप्त हुआ। 35 किलो भार वर्ग में ऋतिक ने 40 किलो में आरव ने दो कांस्य पदक जीते हैं। इसके अलावा अंडर-12 के ही 50 किलो से अधिक भार वर्ग में शौर्य को स्वर्ण हासलि हुआ। बालिका के 36 किलोद्य भार वर्ग में हरसिरत कौर को रजत और 36 किलो से अधिक भार वर्ग में नित्या गोयल व काव्या दो कांस्य पदक जीते।
अंडर-14 में भी किया शानदार प्रदर्शन
बालकों के अंडर-14 आयुवर्ग के 30 किलो भार में कार्तिक ने, 35 किलोग्राम भार में हनी ने, 40 किलो वर्ग में कृष्ण व मोंटी को तीन कांस्य पदक प्राप्त किए। इसके अलावा 50 किलो वर्ग में कार्तिकेय चौधरी ने स्वर्ण व पंकज को रजत पदक हासिल किया। अंडर-14 बालिकाओं के 40 किलो भार वर्ग में वैशाली को स्वर्ण तथा तेजस्विनी मिश्रा व राधिमा कुशवाहा को दो कांस्य, 40 किलो से अधिक भार वर्ग में माही को रजत जीता।
14 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग के 45 किलो में हर्षित को कांस्य, 50 किलो भार वर्ग में कुनाल हुडा को स्वर्ण और 60 किलो वर्ग में चिराग को रजत पदक प्राप्त किया। बालिकाओं के 40 किलो भार वर्ग में अंशु ने कांस्य तथा 44 किलो भार वर्ग में खुशी को स्वर्ण हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।