Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Industries Showcase at Auto Expo Boosting Local Economy

ऑटो एक्सपो के स्टॉल पर छाये स्मार्ट सिटी में बने कल-पुर्जे

फरीदाबाद के उद्यमियों ने दिल्ली के द्वारका में चल रहे ऑटो एक्सपो में अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। यहां 25 से अधिक कंपनियों ने स्टॉल लगाए हैं, जिनमें से अधिकांश ऑटो पार्ट्स का निर्माण करती हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। दिल्ली के द्वारका में चल रहे ऑटो एक्सपो में शहर के काफी संख्या में उद्योग अपने स्टॉल लगाकर उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहे हैं। यहां उद्यमी कारों में लगने वाले एसी से लेकर फ्यूल सेंसर के उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। शहर के उद्यमियों को इस एक्सपो से बड़े कारोबार की उम्मीद है। एक्सपो में शहर में बने कल-पुर्जे छाये हुए हैं। औद्योगिक नगरी में 30 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े उद्योग हैं। यहां पर फरीदाबाद में विभिन्न वाहनों के पार्ट्स बनाए जाते हैं। यहां दोपहिया, कार, ट्रक, कैंटर से लेकर लग्जरी कारों के पार्ट्स बनाए जाते हैं। मारुति से लेकर विभिन्न ब्रांड के लिए यहां पर चल रहीं फैक्टरियों में पार्ट्स बनाए जा रहे हैं। मारुति के लिए सबसे ज्यादा काम किया जा रहा है। देसी कंपनियों के लिए काम करने के अलावा शहर की फैक्टरियों में तैयार पार्ट्स यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी निर्यात किए जाते हैं। यहां के उद्यमी विदेश में आयोजित होने वाली प्रदर्शिनियों में भी भाग लेने जाते हैं। इसके अलावा यहां पर जेसीबी, एस्कॉटर्स जैसी कंपनियां भी हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में चल रहे ऑटो एक्सपो में शहर के उद्यमियों ने अपने स्टॉल लगाए हुए हैं। यहां से उद्यमियों को बड़े स्तर पर ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

इस ऑटो एक्सपो में देशी -विदेशी ग्राहक आते हैं और जरूरत पड़ने पर पार्ट्स बनाने के लिए ऑर्डर देते हैं। शहर की सेक्टर-छह स्थित इंडिकेशन इंस्ट्रूयूमेंटस, बोनी पॉलीमर्स और सेक्टर-24 स्थित इंडोऑटोटेक सहित 25 से ज्यादा कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रही हैं। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान राज भाटिया ने बताया कि ऑटो एक्सपो से बड़ा फायदा मिलता है। शहर में कई उद्यमियों ने ऑटो एक्सपो में स्टॉल लगाए हुए हैं।

फरीदाबाद में सबसे ज्यादा ऑटो इंडस्ट्रीज है। इंडिकेशन इंस्ट्रूयमेंटस के प्रबंध निदेशक विशाल ललानी ने बताया कि ऑटो एक्सपो बड़ा मंच है। उनके यहां पर कार सहित विभिन्न वाहनों के सेंसर बनाए जाते हैं। इस एक्सपो से उन्हें से बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। शहर से 25 से ज्यादा उद्यमी इस ऑटो एक्सपो में भाग ले रहे हैं। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं इंडोऑटोटेक के प्रबंध निदेशक एसके जैन बताते हैं कि उनके यहां भी कारों के पार्ट्स बनाए जाते हैं। ऑटो एक्सपो में उनका भी स्टॉल लगा हुआ है। इस एक्सपो से बड़े कारोबार की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें