Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Implements QR Code for Cleanliness Survey Feedback

स्वच्छता सर्वेक्षण: ¢¹क्यूआर कोड से साफ-सफाई पर राय दें

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय ने शहर

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 28 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता सर्वेक्षण: ¢¹क्यूआर कोड से साफ-सफाई पर राय दें

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय ने शहर की स्वच्छता को लेकर फीडबैक (प्रतिक्रिया) देने के लिए क्यूआर कोड तैयार किया है। नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को इस क्यूआर कोड को जारी कर शहर के नागरिकों से स्वच्छता को लेकर फीडबैक देने की अपील की है। फीडबैक देने से शहर की रैकिंग में भी सुधार होगा।

नागरिकों के फीडबैक देने पर स्वच्छता के लिए 500 अंक मिलेंगे। इससे नगर निगम प्रशासन को उम्मीद है कि नागरिकों का शहर की स्वच्छता को लेकर फीडबैक देने से शहर की रैंकिंग में बड़ा बदलाव आएगा। नगर निगम प्रशासन ने शहर को स्वच्छ करने की दिशा में दीवारों पर पेंटिंग भी करवानी शुरू कर दी है। इसमें स्वच्छता के लिए प्रेरित करने वाले नारे लिखे जा रहे हैं। वहीं, सौंदर्यीकरण बढ़ाने के लिए गमले भी रखे जा रहे हैं। नगर निगम प्रशासन को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रशासन शहर की स्वच्छता में काफी सुधार कर लेगा। हालांकि, निगम प्रशासन के लिए सड़क किनारे फैला कूड़ा और पॉलीथीन सिरदर्द बनी हुई है। घर-घर कूड़ा उठाने के लिए कोई एजेंसी न होने से भी परेशानी बढ़ी हुई है। बता दें कि गत वर्ष देश में शहर की स्वच्छता रैंकिंग 381 आई थी।

--

लिंक के जरिए भी दे सकते हैं फीडबैक: फीडबैक देने के लिए मंत्रालय की ओर से एक लिंक https://sbmurban.org/feedback भी जारी किया गया है। लेकिन, शहर के लोग फीडबैक देने में काफी पीछे चल रहे हैं। प्रदेश में गुरुग्राम के नागरिक फीडबैक देने में सबसे आगे हैं।

--

इस तरह सर्वे में भाग लें

1- सबसे पहले क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करें

2- उसके बाद ‘गेट स्टार्टेड बटन को क्लिक करें

3- फिर उसमें अपना मोबाइल नंबर लिखें

4- सुविधानुसार अपनी भाषा हिंदी या अंग्रेजी का चयन करें

5- सूचना भरने के बाद ‘स्टार्ट सर्वे पर क्लिक करें

6- सर्वे में 10 सवालों के जवाब दें और मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से इसे सबमिट कर दें

--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें