बीके अस्पताल में भी होगी मॉकड्रिल
फरीदाबाद में, बीके अस्पताल में आपातकालीन स्थिति के लिए एक मॉकड्रिल की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने सभी स्टाफ को अलर्ट रहने और तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मॉकड्रिल के दौरान,...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला प्रशासन के साथ बीके अस्पताल में भी मॉकड्रिल की जाएगी। इसे लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने बीके अस्पताल के पीएमओ कार्यालय को मॉकड्रिल की तैयारी करने के लिए निर्देश दिया गया है। बुधवार को देश व्यापी मॉकड्रिल के तहत बीके अस्पताल की इमरजेंसी में दो बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा सभी स्टाफ को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की सभी 28 एंबुलेंस को ऐसी जगहों पर तैनात किया जाएगा, जहां से वह कम से कम समय में घटना स्थल पर पहुंचकर उसे बीके अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
इसके अलावा बीके स्टाफ की कम समय उपचार देने की मॉकड्रिल करेंगे। इसमें इमरजेंसी के अलावा ऑपरेशन थियेटर को भी तैयार रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने घटना स्थल से घायल को ऑपरेशन थियेटर तक ले जाने का समय 10 मिनट निर्धारित किया है। मॉक ड्रिल के दौरान पूरे स्टाफ को चुस्त रहने के लिए कहा गया है। किसी के पास भी आपातकालीन स्थिति का मैसेज आ सकता है और उसे मॉकड्रिल में सक्रियता दिखानी होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि हमारा मुख्य कार्य एंबुलेंस का है। ऐसे जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां एंबुलेंस रहेंगी और जानकारी मिलने पर दो मिनट पर घटना स्थल पर पहुंचकर रोगी को अस्पताल तक पहुंचाएंगी। इसके अलावा स्टाफ को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।