Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Education Department Hosts Mission Buniyaad Orientation and Level Three Exam for 210 Students

मिशन बुनियाद के तहत 210 छात्रों ने दी लेवल तीन की परीक्षा

फरीदाबाद में जिला शिक्षा विभाग ने डीएवी पब्लिक स्कूल में मिशन बुनियाद का ओरिएंटेशन और लेवल तीन की परीक्षा आयोजित की। 210 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 650 से अधिक अभिभावक मौजूद रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
मिशन बुनियाद के तहत 210 छात्रों ने दी लेवल तीन की परीक्षा

फरीदाबाद। जिला शिक्षा विभाग ने सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मिशन बुनियाद के ओरिएंटेशन और लेवल तीन की परीक्षा आयोजित की। कार्यक्रम में 27 बैच के 210 विद्यार्थियों ने लेवल तीन की परीक्षा में हिस्सा लिया। इस दौरान 650 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह और विकल्प फाउंडेशन ट्रस्ट के निदेशक प्रदीप सनसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जिला परिषद के एडिशनल सीईओ अमित मान, डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता गौतम, बल्लभगढ़ खंड संसाधन अधिकारी डॉ. कमल और सेक्टर-20 स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य संजय यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्रीकृष्ण शर्मा भी उपस्थित रहे। सभा में उपस्थित छात्रों और अभिभावकों को अपने संघर्षों की कहानी सुनाकर प्रोत्साहित किया और यह संदेश दिया कि माता-पिता बच्चों के पहले गुरु होते हैं, जिनकी भूमिका उनके जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

उन्होंने बच्चों को मेहनत और अनुशासन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विकल्प फाउंडेशन के निदेशक प्रदीप सनसनवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत राज्य में गणित की समझ और राष्ट्रीय स्तर पर मैथ्स ओलंपियाड में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए यह पहल शुरू की है। उन्होंने यह भी साझा किया कि हरियाणा में चार नए मिशन बुनियाद रेजिडेंशियल सेंटर शुरू किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य सरकारी स्कूलों के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। कार्यक्रम में पूरे जिले का शिक्षा विभाग उपस्थित रहा और सभी ने बच्चों और अभिभावकों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया।

जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि लेवल तीन की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को मिशन बुनियाद के पांच रेजिडेंशियल केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। चयनित छात्रों को इन केंद्रों में प्रवेश से पहले काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। मिशन बुनियाद का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को उचित मार्गदर्शन, संसाधन और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर अवसर दिलाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें