परीक्षा परिणाम: मिशन बुनियाद लेबल एक की परीक्षा का परिणाम घोषित
फरीदाबाद में शिक्षा विभाग ने मिशन बुनियाद लेवल-एक का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें 681 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें 392 छात्राएं और 289 छात्र शामिल हैं। परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की बुनियादी...
फरीदाबाद। शिक्षा विभाग की ओर से मिशन बुनियाद लेवल-एक का परीक्षा-परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया, जिसमें जिले के करीब दो हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 681 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह कि इस परीक्षा में छात्राएं, छात्रों से आगे रही हैं। जिले में 392 छात्राओं ने परीक्षा पास की है, जबकि लड़के 289 पास हुए हैं। अब मिशन बुनियाद लेवल टू की परीक्षा होगी, हालांकि अभी इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से हर साल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए मिशन बुनियाद परीक्षण आयोजित की जाती है। इसके तीन स्तर लेवल-1, 2 व 3 है। जिनमें से सुपर-100 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें आईआईटी सहित अन्य प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं को पास करने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। साथ ही उन्हें चयनित विद्यार्थी को अगले चार साल तक छात्रवृत्ति दी जाती है। शुक्रवार को जारी किए गए परिणाम में जिले में 681 छात्र-छात्राओं ने लेवल-1 की परीक्षा पास की है। इनमें 289 छात्र हैं, जबकि सबसे अधिक 389 छात्राएं शामिल हैं।
परीक्षा का उद्देश्य:
मिशन बुनियाद का उद्देश्य शिक्षा के बुनियादी स्तर को मजबूत करना है, खासकर उन छात्रों के लिए जो पढ़ाई में कमजोर माने जाते हैं। परीक्षा के माध्यम से उनकी बुनियादी पढ़ाई और समझ को परखा जाता है। इसके बाद छात्रों को विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए मुफ्त कोचिंग के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है।
छात्र-छात्रओं की लक्ष्य परीक्षाएं:
-एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी)
-यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
-एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग)
-बैंकिंग परीक्षाएं
-रेलवे भर्ती परीक्षाएं
-अन्य सरकारी नौकरी से संबंधित परीक्षाएं
परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या केवल 681 रही, जो कुल प्रतिभागियों के मुकाबले अपेक्षाकृत कम है। इससे यह साफ होता है कि बच्चों को बुनियादी शिक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है। शिक्षा विभाग ने इस परिणाम को ध्यान में रखते हुए विशेष कक्षाओं और अन्य संसाधनों की व्यवस्था का निर्णय लिया है, जिससे छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।
मिशन बुनियाद लेबल वन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें और सुधार के लिए कार्य किया जाएगा। जिससे परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राें की संख्या बढ़ाई जा सके। - श्रीकृष्ण शर्मा, जिला विज्ञान विशेषज्ञ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।