Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Cyber Crime Suspect Arrested for Telegram Scam Involving Fake Work-from-Home Task

टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में साइबर थाना ने टेलीग्राम पर ठगी के मामले में आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने वर्क फ्रॉम होम का नोटिफिकेशन मिलने के बाद टेलीग्राम डाउनलोड करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 22 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर थाना अपराध एनआईटी की टीम ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी के मामले में आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 अक्तूबर 2024 को उसके पास वर्क फ्रॉम होम का नोटिफिकेशन आया। जिसको उसने जॉइन कर लिया। उसके बाद शिकायकर्ता को टेलीग्राम डाउनलोड करने के लिए कहा, जिस पर कुछ टास्क दिए। उसके बाद कुछ पैसे निवेश कराए। जिसका मुनाफ प्रतिशत के साथ वापस दिया जाएगा। अगले दिन यूपीआई के माध्यम से 64 हजार का निवेश किया। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर अपराध एनआईटी में मामला दर्ज किया गया। साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए जिला फतेहाबाद निवासी आरोपी राहुल वासी गांव दैय्यड को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि उसने खाते को ऑपरेट किया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में पूर्व में साहिल और अमन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूर्व में 2150 रुपये व एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें