Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad BK Hospital Faces Staffing Crisis Emergency Services Disrupted

ड्यूटी पर गैर मौजूद रहने पर कर्मचारी को नोटिस जारी

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते रविवार शाम को कमरा नंबर 40 में कर्मचारी गैर मौजूद रहे, जिससे पुलिस और इमरजेंसी में आने वाले रोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 7 April 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
ड्यूटी पर गैर मौजूद रहने पर कर्मचारी को नोटिस जारी

फरीदाबाद। बीके अस्पताल में शाम के समय अव्यवस्थाओं का आलम रहता है। कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आते हैं। रविवार शाम को कमरा नंबर 40 में ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी के गैर मौजूद होने पर पुलिस एवं इमरजेंसी में आने वाले रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अस्पताल प्रबंधन ने करतार नाम के कर्मचारी की ड्यूटी लगाई थी। देर रात 10 बजे तक कर्मचारी के नहीं आने पर अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में उसके स्थान पर एक महिला कर्मचारी की ड्यूटी के लिए भेजा गया। संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इमरजेंसी और एमएलआर और पोस्टमार्टम के लिए आने वाले लोगों एवं पुलिस के जवान को रजिस्ट्रेशन कार्ड पर 40 नंबर कमरे से नंबर लगवाना होता है। अस्पताल के 40 नंबर कमरे में बने काउंटर पर सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे कोई न कोई कर्मचारी मौजूद रहता है, जो रजिस्ट्रेशन कार्ड पर नंबर लगाता है। रविवार देर रात तक इस कमरे में किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने से पुलिस सहि अन्य लोगेां को परेशानी का सामना करना पडा था। इस संबंध में मेट्रन सुनीता का कहना है कि जिसकी ड्यूटी लगाई गई थी। वह ड्यूटी के दौरान गैर मौजूद रहा है।उसके स्थान पर अन्य कर्मचारी को बैठाना पड़ा था। बीके अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास गोयल ने बताया कि इस बारे में देर रात जानकारी मिली थी। ड्यूटी पर गैर मौजूद रहने पर करतार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें