हार्डवेयर सोहना रोड के चौड़ीकरण का कार्य शुरु
फरीदाबाद में सोहना रोड पर यातायात को सुगम बनाने के लिए चौड़ीकरण कार्य शुरू किया गया है। एफएमडीए के तहत सड़क को चौड़ा किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या कम होगी। इससे क्षेत्र के निवासियों को राहत मिलेगी...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हार्डवेयर सोहना रोड पर यातायात को सुगम बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। एफएमडीए की योजना के तहत विभिन्न चौक-चौराहों को भी चौड़ा किया जाएगा। साथ ही जहां-जहां सड़क क्षतिग्रस्त अवस्था में उसे ठीक किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। वाहन को रफ्तार मिलेगी। हार्डवेयर चौक से सोहना मोड़ तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क है। यह सड़क रिहायशी क्षेत्र सेक्टर-22, 23 और औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-24,
25 को जोड़ती है। इससे रोजाना करीब 10 हजार वाहन आवाजाही हैं। सड़क की हालत कई जगह खस्ताहाल होने और अतिक्रमण के कारण रोजाना नौकरीपेशा लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगाें को आधे घंटे का समय लग जाता है, जिसे देखते हुए एफएमडीए ने सड़क के चौड़ा करने का काम शुरू किया है।
सेक्टर-22 में शुरू हुआ काम
चौड़ीकरण कार्य की शुरुआत सेक्टर-22 से की गई है, जहां सड़क को चौड़ा करने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है। इस क्षेत्र में अक्सर सुबह और शाम के समय भारी जाम लगता है, जिससे स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क चौड़ी होने से यातायात में सुधार आएगा और आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा।
लोगों को मिलेगी राहत
सोहना रोड शहर की प्रमुख सड़कों में से एक है और इस पर रोजाना हजारों वाहन चलते हैं। सड़क चौड़ी होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी, जिससे उनके यात्रा समय में भी कटौती होगी। स्थानीय निवासियों ने प्राधिकरण के कार्य की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही पूरा शहर बेहतर यातायात व्यवस्था का लाभ उठाएगा।
शहर के अन्य हिस्सों में भी होगा सुधार
एफएमडीए के अधिकारियों के अनुसार, शहर के अन्य हिस्सों में भी यातायात को सुगम बनाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। आने वाले महीनों में कई अन्य मुख्य सड़कों और चौराहों का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर होगी। प्राधिकरण ने छह माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
सेक्टर-22 चौक को जाम फ्री करने का प्रयास है। इसके लिए सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द बाकी चौक-चौराहों पर भी काम शुरु किया जाएगा। - रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।