Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादFaridabad Athletes to Compete in SGFI National Athletics Championship

हन्नी और हरिओम एसजीएफआई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन

फरीदाबाद के दो खिलाड़ी, हरिओम पांडेय और हन्नी मलिक, 26 नवंबर से लखनऊ में होने वाली एसजीएफआई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे। हन्नी 1500, 800 और चार गुणा 400 मीटर दौड़ में जबकि हरिओम 400, 200...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 23 Nov 2024 04:52 PM
share Share

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ में 26 नवंबरसे शुरू होने वाले एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाड़ी हरिओम पांडेय एवं हन्नी मलिक भाग लेंगे। दोनों खिलाड़ी रविवार को लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिला खेल विभाग के एथलेटिक प्रशिक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हन्नी मलिक 1500, 800 और चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में हिस्सा लेंगी, जबकि हरिओम 400, 200 और चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। दोनों रविवार को लखनऊ के लिए रावना होंगे। दोनों खिलाड़ी सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में करीब तीन वर्षों से अभ्यास कर रहे हैं। हन्नी मलिक डीपीएस सेक्टर-19 में पढ़ती हैं, जबकि हरिओम राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ़ में 11वीं कक्षा के छात्र हैं। दोनों खिलाड़ी अंडर-17 आयुवर्ग में हिस्सा लेंगे।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में किया था शानदार प्रदर्शन

हन्नी ने करनाल में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 800 और 1500 मीटर दौड़ में दो रजत पदक हासिल किए थे। वहीं पिछले वर्ष भी राज्य स्तरय प्रतियोगिता में 800 व चार गुणा 400 रिले दौड़ में दो रजत पदक हासिल किए थे। वहीं हरिओम ने पिछले वर्ष हुए नेशनल एथलेटिक्स चैंपियशिप में गुणा 400 रिले दौड़ में हिस्सा लिया था, लेकिन पदक जीतने में सफल नहीं हो पाए थे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था। इनके पिता महेश पांडेय और दो बड़े भाई निजी कंपनियों में नौकरी करते हैं। वहीं मां चंचला पांडेय एक गृहिणी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें