Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Administration Prepares for Emergencies with Training Program Amidst India-Pakistan Ceasefire

आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को किया प्रशिक्षित

फरीदाबाद में प्रशासन ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें गांवों के सरपंचों, नगर निगम पार्षदों और अन्य प्रतिनिधियों को प्राथमिक उपचार, सायरन संकेतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 11 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को किया प्रशिक्षित

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्ध विराम भले ही हो गया हो। लेकिन जिले में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। लोगों के लिए सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की आपात स्थिति में बचाव की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रशिक्षण अभियान को अलग-अलग चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में गांवों के सरपंचों, नगर निगम पार्षदों, जिला परिषद सदस्यों और विभागाध्यक्षों को शामिल किया गया। वहीं, दूसरे चरण में आरडब्ल्यूए अध्यक्षों, उद्योग प्रतिनिधियों और स्कूल-कॉलेजों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह प्रशिक्षण फायर विभाग, एसडीआरएफ और रेड क्रॉस की संयुक्त टीम द्वारा दिया गया, जिसमें सर्च, रेस्क्यू और राहत कार्यों की रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया गया। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में प्राथमिक उपचार, सायरन संकेतों की पहचान, स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग और आपसी आपातकालीन संपर्क व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे एक-दूसरे से आपातकालीन नंबर साझा करें ताकि संकट की स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें