Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFamily of Three Candidates Contest Elections in Ballabgarh

परिवार के तीन लोग चुनाव में उतरे

बल्लभगढ़ में एक ही परिवार के तीन सदस्य वार्ड-40, 42 और 43 से चुनावी दंगल में शामिल हुए हैं। पवन यादव, दीपक यादव और रश्मि यादव ने अपने-अपने वार्ड से नामांकन पत्र भरे हैं। ये सभी रिश्ते में पति-पत्नी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 18 Feb 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
परिवार के तीन लोग चुनाव में उतरे

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ में एक ही परिवार के तीन उम्मीदवारों ने तीन अलग-अलग वार्ड से नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी दंगल में ताल ठोक दी है। रिश्तों में तीनों पति-पत्नी और चचेरा देवर है। इन उम्मीदवारों ने वार्ड-40,42 व वार्ड संख्या-43 से नामांकन कर जीत की दावेदारी की है। बल्लभगढ़ के वार्ड-40 से उम्मीदवार पवन यादव, पूर्व पार्षद एवं विधानसभा का चुनाव लड़ चुके पूर्व पार्षद राव रामकुमार के सुपुत्र है। वार्ड संख्या-42 बल्लभगढ़ शहर सहित आसपास का क्षेत्र हैं, जहां वार्ड आरक्षित होने से पूर्व पार्षद दीपक यादव ने नामांकन दाखिल कर सभी अन्य दावेदारों को सकते में डाल दिया है।

इसी प्रकार पूर्व पार्षद एवं उम्मीदवार दीपक यादव ने अपने नामांकन से पहले वार्ड संख्या-43 से अपनी पत्नी रश्मि यादव का नामांकन कराया। उम्मीदवार दीपक यादव व पूर्व पार्षद राव रामकुमार दोनों चाचा-भतीजे है। वार्ड संख्या-40 के उम्मीदवार पवन यादव का कहना है कि उनके पिता राव रामकुमार ने अपने कार्यालय में जनता की दिल से सेवा की है। सेवा के क्रम को लगातार जारी रखने के लिए उन्होंने चुनाव समर में उतरने का मन बनाया है। जीतने के बाद वह अवश्य ही जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे।

इसी प्रकार उम्मीदवार दीपक यादव का कहना है कि शहरवासियों के भरोसे और उनके प्यार के चलते उन्होंने अपना अपनी पत्नी का नामांकन किया है। तीनों पार्षद उम्मीदवारों ने कहा कि उनका परिवार जनसेवा के लिए राजनीति में आया है और वह पार्षद बनने के बाद हमेशा की तरह लोगों के बीच रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें