बिल्डर के खिलाफ गारंटी के साथ कार्रवाई करेंगे: पुलिस आयुक्त
फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि WTC फरीदाबाद बिल्डर के खिलाफ मिली शिकायतों की निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने और ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार...
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा है कि मैसर्स डब्ल्यूटीसी फरीदाबाद इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मिल रही शिकायतों की निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिल्डर के खिलाफ गारंटी के साथ कार्रवाई करेंगे। पुुलिस आयुक्त गुरुवारको सेक्टर-21सी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में बिल्कुल भी कोताही नहीं बरतेगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मौजूदा समय में पुलिस के लिए साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। पुलिस साइबर अपराध को रोकने के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को जागरूकता से ही रोका जा सकता है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान में और तेजी लाई जाएगी। उन्हाेंने बताया कि साइबर अपराध के मामलों की लगातार जांच की जा रही है। ताकि, साइबर ठगों को सजा दिलाई जा सके। अब तक कितने मामलों में सजा हुई है। इसकी भी पड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थानों में लगे पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिलवाया जा रहा है। ताकि, वे मामलों की जांच करने में समक्ष हाे सकें। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया का भी सहयोग लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए भी पुलिस काम कर रही है। ताकि, सड़कों पर जाम न लगे। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भी काम किया जाएगी। गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। गलत दिशा में चलने से सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है। वहीं शहर में सड़कों पर वाहनों को खड़ा करने से रोकने के लिए भी पुलिस कार्रवाई करेगी। ऐसे स्थानों की पहचान की जाएगी। यदि किसी संस्थान के सामने सड़क पर पार्किंग हो रही है तो वहां गार्ड तैनात करवाकर वाहनों को सड़क पर खड़ा करने से रुकवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पुलिसकर्मियों की डयुटी ज्यादा लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए एसपीओ की भर्ती की जा रही है। ------------------------------
अपराध रोकने के लिए दोपहिया वाहन चालकों की जांच की मुहिम: पुलिस आयुक्त ने बताया कि अपराध को रोकने के लिए दोपहिया वाहनों पर सवार होकर घूम रहे 15 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं की जांच की जा रही है। चोरी , लूट और झपटमारी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस जब समीक्षा करती है तो उसमें दोपहिया वाहन सवार ही निकलते हैं।
इस वजह से यह मुहिम छेड़ी गई है। जहां तक हत्या, लूट, डकैती जैसी बड़ी वारदातों की पिछले वर्ष के मुकाबले तुलना करें तो इसमें 12 प्रतिशत तक की कमी आई है। उन्होंने बताया कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की जांच के लिए काम चल रहा है। फरीदाबाद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में अभियान चल रहा है।
-------------------------------
भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मी नहीं बख्शे जाएंगे:
पुलिस आयुक्त ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मी बिल्कुल भी नहीं बख्शे जाएंगे। यदि भ्रष्टाचार की कोई शिकायत मिलेगी तो पुलिस सख्ती करेगी। उन्होनें कहा कि आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। जब भी कोई शिकायकर्ता थाना, चौकी या किसी कार्यालय में जाते हैं तो शिकायकर्ता को रसीद प्रदान की जाती है। जिससे वह अपनी शिकायत के बारे में जानकारी ले सकता है। शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है। ताकि , पुलिस की कार्यशैली को सुधारा जा सके।
--
महिला अपराध को रोकने के लिए भी पुलिस सख्त: पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। वहीं महिला थाना के साथ-साथ बाकी थानों की पुलिस को भी महिलाओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।