डीएलएड परीक्षा के लिए विलम्ब शुल्क सहित आवेदन की बढ़ाई तिथि
डीएलएड परीक्षा के लिए विलम्ब शुल्क सहित आवेदन की बढ़ाई तिथिशिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड (रि-अपीयर) परीक्षा 19 फरवरी, 2021 को संचालित करवाई जा रही है। ...
भिवानी/फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड (रि-अपीयर) परीक्षा 19 फरवरी, 2021 को संचालित करवाई जा रही है। इस परीक्षा में प्रवेश होने वाले रि-अपीयर, फेल रहे छात्र-अध्यापकों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के लिए 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 5 फरवरी, 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 फरवरी, 2021 कर दिया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि डीएलएड (रि-अपीयर) परीक्षा फरवरी-2021 के लिए ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के लिए 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 05 फरवरी निर्धारित की गई थी, अब ऐसे छात्र-अध्यापक 10 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। सभी सम्बन्धित संस्थाएं बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।