पीएफ का पैसा जमा नहीं करने पर 144 कंपनियों को नोटिस
फरीदाबाद में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 144 कंपनियों को कर्मचारियों का पीएफ समय पर जमा न करने पर नोटिस जारी किए हैं। इन कंपनियों के बैंक अकाउंट अटैच कर दिए गए हैं। अगर संतोषजनक उत्तर नहीं...
फरीदाबाद, धनंजय चौहान। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से समय पर कर्मचारियों का पीएफ (अंशदान) पैसा जमा नहीं करने पर 144 कंपनियों और संस्थानों को नोटिस जारी किए है। साथ ही उनके बैंक अकाउंट भी अटैच किए गए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कंपनी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में छोटी-बड़ी करीब 25 हजार कंपनियां हैं। जिनमें सुई से लेकर राकेट तक के पार्ट्स बनाए जाते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पंजीकृत कंपनियों को हर महीने कर्मचारी के वेतन का 12 फीसदी हिस्सा ईपीएफओ में जमा करना होता है। इतना ही पैसा कंपनी की तरफ से भी उसी खाते में जमा किया जाता है। ऑनलाइन व्यवस्था होने के कारण ईपीएफओ की ओर से कंपनियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ईपीएफओ की जांच में सामने आया कि शहर में 144 कंपनियां ऐसी है जिन्होंने पीएफ की राशि कर्मचारी के वेतन से काट ली, लेकिन वह पीएफ खाते में नहीं डाली गई। कई मामलों में देखा गया कि कर्मचारी का अंशदान जमा कर दिया गया लेकिन नियोक्ता (कंपनी) का अंशदान जमा नहीं किया गया है। कंपनी द्वारा पीएफ खाते में पैसा जमा करते ही कर्मचारियों के फोन पर मैसेज आ जाता है, लेकिन पिछले करीब कई माह से उन्हें पीएफ खातों में जमा होने वाले पैसों की जानकारी नहीं मिल रही है। कुछ माह पहले ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके है, जिनमें कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर पीएफ का पैसा जमा नहीं करने के आरोप लगाए थे।
कंपनियों पर साढे सात करोड़ रुपये बकाया
ईपीएफओ से मिली जानकारी के अनुसार शहर में 144 कंपनी संचालकों पर साढे सात करोड़ रुपये बकाया है। नोटिस देकर कंपनियों से जवाब तलब किया गया है। समय पर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
56 कंपनियों को किया बैंक अटैच
ईपीएफओ ने सबसे अधिक बकाया वाली 56 कंपनियों के बैंक अटैच भी किए हैं। कर्मचारियों के पीएफ का पैसा जमा नहीं करने तक ये कंपनियां बैंकों से अपना कोई लेनदेन नहीं कर सकती है। साथ ही कंपनियों के वित्तीय संबंधी लेनदेन पर ईपीएफओ की नजर रहेगी।
कर्मचारियों के पीएफ का पैसा समय पर जमा नहीं करने वाली 144 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। एक माह में उचित जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। - कृष्ण कुमार, सहायक आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, फरीदाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।