पीएफ जमा नहीं करने पर 29 कंपनी मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
फरीदाबाद में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 29 कंपनियों के मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारियों के वारंट जारी किए हैं। इन कंपनियों पर लगभग 2.22 करोड़ रुपये बकाया हैं। ईपीएफओ ने पुलिस आयुक्त को...
फरीदाबाद। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से कर्मचारियों का लंबे समय से पीएफ जमा नहीं करने वाले 29 कंपनी मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं। इन कंपनी संचालकों पर करीब 2.22 करोड़ रुपये बकाया है। विभाग ने पुलिस आयुक्त को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। शहर में छोटी-बड़ी करीब 25 हजार कंपनियां हैं। ईपीएफओ में पंजीकृत कंपनियों को हर महीने कर्मचारी के वेतन का 12 फीसदी हिस्सा ईपीएफओ में जमा करना होता है। इतना ही पैसा कंपनी की तरफ से भी उसी खाते में जमा किया जाता है। वर्तमान दौर में ऑनलाइन व्यवस्था होने के कारण विभाग अब लगातार कंपनियों पर नजर रख रहा है। पिछले दिनों ईपीएफओ की जांच में सामने आया कि शहर में 29 कंपनियों ने पीएफ की राशि कर्मचारी के वेतन से तो काट ली, लेकिन वह पीएफ खाते में नहीं जमा नहीं की। कई मामलों में देखा गया कि नोटिस के बाद भी कंपनियों ने पैसे जमा दिए। इसको लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया था।
ईपीएफओ के सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि 29 कंपनियों ने काफी समय से कर्मचारियों के पीएफ का पैसा जमा नहीं किया है। नोटिस के बाद भी पैसे जमा नहीं किए गए। कंपनियों के मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।