Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsEmergency Preparedness Training in Urban and Rural Areas After Recent Attacks

सेक्टर स्तर पर तैयार किए जाएंगे रिसोर्स पर्सन

फरीदाबाद में आपात स्थिति से निपटने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई गई है। रिसोर्स पर्सन के माध्यम से सुरक्षा जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायतें लोगों को प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 7 May 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
सेक्टर स्तर पर तैयार किए जाएंगे रिसोर्स पर्सन

फरीदाबाद। युद्ध जैसी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। सेक्टर स्तर पर विषय प्रशिक्षकों यानी रिसोर्स पर्सन को तैयार किया जाएगा, जो सुरक्षा संबंधित जानकारियां आम लोगों तक पहुंचाएंगे। पहलगाम हमले के बाद बुधवार को भारतीय वायु सैना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। विपक्षी देश भी जबावी कार्रवाई की बात कर रहा है।ऐसे में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां जारी है। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

ग्राम पंचायतें अपने-अपने गांवों में लोगों को सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। इसके साथ ही ग्राम सचिवों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा और जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे किसी भी आपात स्थिति में लोग घबराने के बजाय संयम से काम लें और सुरक्षात्मक कदम उठा सकें। रिसोर्स पर्सन विभिन्न स्तरों पर जाकर लोगों को सुरक्षा से जुड़े टिप्स और प्रशिक्षण देंगे। इनमें बम हमले, हवाई हमले, गैस लीक या किसी अन्य आपात स्थिति में क्या करें और क्या न करें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता बढ़ेगी और लोग आपात स्थितियों से बेहतर तरीके से निपटने में सक्षम होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें