Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsElevated Flyover Construction Begins on Greenfield Expressway in Faridabad

माल ढुलाई गलियारे के ऊपर फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू होगा

फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर माल ढुलाई गलियारे के ऊपर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। एनएचएआई ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए पिलर बनाने की मशीनें भेज दी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 6 March 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
माल ढुलाई गलियारे के ऊपर फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू होगा

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रास्ते में आ रहे माल ढुलाई गलियारे के ऊपर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया) ने फ्लाईओवर बनाने के लिए सामान डालना शुरू कर दिया है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। पिछले काफी समय से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में कोई न कोई अचड़न आती रहती है। कभी उतार-चढ़ाव बनवाने किसानों का आंदोलन तो कभी सोतई गांव में मुआवजे का विवाद। अब कुछ समय से यूपी सिंचाई विभाग ने एनओसी(नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) न लेने की वजह से आगरा नहर के ऊपर पुल बनाने का काम रुकवा दिया था। अब एनएचएआई प्रबंधन इस मामले को सुलझाने जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह मसला भी सुलझ गया है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। उधर,आठ किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी शुरू किया जा रहा है। एनएचएआई प्रबंधन इस एक्सप्रेसवे को निर्माण कार्य को रफ्तार देने में जुटा हुआ है। अब माल ढुलाई गलियारे के ऊपर फ्लाईओवर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां पर पिलर बनाने के लिए मशीन भेज दी गईं हैं। अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में पहले के मुकाबले तेजी है। फिलहाल पूरी रफ्तार से काम चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे का 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

वर्ष 2022 को शुरू हुआ था निर्माण कार्य:

एनएचएआई ने इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 27 सितंबर सन् 2022 को निर्माण कर रही कंपनी एपको कंस्ट्रक्शन के साथ समझौता किया था। समझौते वाले दिन से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 730वें दिन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। इस हिसाब से इसका निर्माण कार्य गत वर्ष सितंबर माह तक पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन, पिछले दिनों आईं अड़चनों की वजह से एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस साल भी पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि, इस साल के अंत तक इसका निर्माण कार्य काफी हद हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।