Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsElevated Bridge Construction in Ballabgarh Land Survey Completed Encroachments to be Removed

एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण में बाधा बन रहे कब्जे हटेंगे

बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड पुल के लिए राजस्व विभाग ने शुक्रवार को जमीन पैमाइश का काम पूरा किया। बुधवार तक नक्शा तैयार कर अतिक्रमण की स्थिति बताई जाएगी। व्यापारियों में चिंता है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़-मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड पुल के काम में तेजी लाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जमीन पैमाइश का काम शुक्रवार को पूरा कर लिया। अब बुधवार तक नक्शा तैयार कराकर राजस्व विभाग अतिक्रमण की स्थिति के बारे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करा देगा। इसके बाद इसके निर्माण में बाधा बन रहे कब्जे हटाए जाएंगे। राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मोहना रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला से लेकर कल्पना चावला सिटी पार्क तक की जमीन पैमाइश का काम पूरा कर लिया। इससे पहले ऊंचा गांव रकबे की पैमाइश का काम पूरा किया गया था। जहां राजस्व विभाग के अधिकारियों ने निशानदेही भी कर दी। पैमाइश का काम करने के दौरान शुक्रवार देर शाम मोहना रोड के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारियों को यह चिंता सताने लगी कि आखिर उनकी दुकान का कितना हिस्सा जेसीबी से हटाया जाएगा।

इधर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने नपाई के दौरान खुलासा किया कि गुप्ता होटल से लेकर सिटी पार्क तक करीब 2 से लेकर 8 फुट तक दुकानदारों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है। राजस्व विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि किया कि बुधवार तक सर्वेयर द्वारा नक्शा तैयार करा दिया जाएगा। इसके बाद पता चलेगा कि किस दुकानदार ने कितनी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग दुकानदारों के इस अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम देगा।

कल्पना चावला सिटी पार्क के बीच से निकलेगा एलिवेटेड पुल

एलिवेटेड पुल निर्माण कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शनिवार को शहर के कल्पना चावला सिटी पार्क में पिलर बनाने के काम को शुरू करने के लिए निशानदेही कर दी। पुल पार्क के एक कोने के पास से होते ही मदर डेयरी के पास से होकर मोहना रोड से गुजरेगा। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि पार्क में पिलर का काम भी जल्द ही शुरू होगा।

बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर दशहरा मैदान से लेकर ऊंचा गांव तक दोनों ओर करीब 240-250 दुकानें है। एलिवेटेड पुल निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग अभी तक 317 में से 150 पाइलिंग करा चुका है। अब विभाग को पंजाबी धर्मशाला से लेकर दशहरा मैदान तक के बीच पाइलिंग का काम शुरू कराना है, किन्तू पंजाबी धर्मशाला से लेकर दशहरा मैदान तक अतिक्रमण है। कंपनी द्वारा 76 में से 17 पिलर बनाए जा चुके हैँ। दो लेन का तैयार होेने वाला यह पुल 3.3 किलोमीटर लंबा है। मोहना रोड सरकारी रिकॉर्ड में करीब 66 फीट चौड़ा बताया गया है, जबकि इस रोड के कई जगह पर 10 फुट तो कहीं पर 8 फुट अतिक्रमण है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के सहयोग से मोहना रोड की पैमाइश का पूरा हो चुका है। बुधवार तक सर्वेयर नक्शा तैयार कर देगा और इसके बाद पता चल जाएगा कि किस दुकानदार ने कितना अतिक्रमण किया है।

-जलालुद्दीन, कानूनगो, राजस्व विभाग, बल्लभगढ़

मोहना रोड की जमीन की निशानदेही का काम पूरा हो चुका है। करीब 2 से 8 फुट तक दुकानदारों का अतिक्रमण है। रिकॉर्ड के अनुसार मोहना रोड की चौड़ाई करीब 66 फुट है, लेकिन रोड पर जगह-जगह कब्जों के चलते रोड की चौड़ाई कम हो चुकी है। अब जल्द ही सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

-अरूण कुमार, जेई, लोक निर्माण विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें