धीरज नगर व विजय नगर में बिजली के खंभे जल्द लगेंगे: राजेश नागर
बल्लभगढ़ के खाद्ध एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने धीरज नगर और विजय नगर में बिजली के खंबे लगाने का आदेश दिया है। मंत्री ने जनता की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को प्राथमिकता से काम पूरा...
बल्लभगढ़। प्रदेश के खाद्ध एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर के एक आदेश के बाद धीरज नगर व विजय नगर में जल्द बिजली के खंबे लगेंगे और उन पर बिजली के तारे लगाए जाएंगे, ताकि दोनों नगर में लोगों की बिजली समस्या खत्म हो सकें। मंत्री नागर ने रविवार को भतोला स्थित अपने निवास पर खुला दरबार लगाया था। खुले दरबार में भट्टा कॉलोनी के लोगों ने जल भराव और इंटरलॉकिंग टाइल नही होने की समस्या मंत्री के समक्ष रखी। इसके बाद मंत्री ने तुरंत अधिकारी को आदेश देकर काम को पूरा करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी कामों को प्राथमिकता से पूरा करें ताकि जनता को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। गांव भतोला स्थित मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में इंटरलॉकिंग टाइल लगवाने की मांग रखी गई। जिससे कि जल भराव की समस्या से बचा जा सके और बच्चों को सुविधा हो सके। इस पर उन्होंने जल्द से जल्द व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया। सरस्वती कॉलोनी और शिवालिक हॉस्पिटल से ग्यासी की कोठी तक जाने वाली सड़कों को पक्का करने की मांग रखी गई। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को टेंडर लगाने के आदेश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।