फार्म-12 एवं 12ए भरने का अंतिम अवसर आज
नूंह के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को फॉर्म नंबर-12 या 12ए जमा करने का एक और मौका दिया गया है। वे संबंधित रिटर्निंग अधिकारी...
नूंह। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों के जिन कर्मचारियों, अधिकारियों की चुनाव में किसी भी प्रकार की ड्यूटी लगी है और उन्होंने अभी तक फॉर्म नंबर-12 या 12ए अप्लाई नहीं किया है तो वे संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से यह फार्म प्राप्त कर बुधवार 25 सितंबर को शाम बजे तक जमा करवा सकते हैं।चुनाव में ड्यूटी लगे अधिकारी, कर्मचारी जोकि 5 अक्टूबर को मतदान के दिन अपनी ड्यूटी में व्यस्त रहेंगे और इस कारण से वह अपने मताधिकार से वंचित न रहें, इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को फॉर्म नंबर-12 व 12ए अप्लाई करने का एक और मौका दिया है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की पोलिंग स्टाफ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस कर्मचारी, होम गार्ड, एफएसटी, एसएसटी, जिला चुनाव कार्यालय या रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में लगी चुनावी ड्यूटी, चुनाव के लिए बनी विभिन्न प्रकार की कमेटियों में ड्यूटी या अन्य किसी भी प्रकार की चुनाव ड्यूटी लगी है तो वे ड्यूटी के आदेश की प्रति तथा विभागीय पहचान-पत्र की प्रति के साथ उसी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के पास फॉर्म नंबर 12 व 12ए के तहत अपना आवेदन दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।