कर्फ्यू के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक हाईवे पर छाया रहा सन्नाटा
चलते नजर आए। जिसका असर टोल प्लाजा पर देखने को मिला। टोल से मात्र दो सौ वाहन गुजरे बदरपुर टोल प्लाजा से रविवार को जनता कफ्र्यू के दौना मात्र 200 वाहन गुजरे, जबकि यहां से अन्य दिनों में औसतन 35 हजार...
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाताकोरोना वायरस को लेकर रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान हाईवे समेत अन्य सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। जिस हाईवे पर प्रतिदिन हजारों गाड़ियां दौड़ती थीं,आज वहां इक्का दुक्का वाहन ही चलते नजर आए। जिसका असर टोल प्लाजा पर देखने को मिला।टोल से मात्र दो सौ वाहन गुजरेबदरपुर टोल प्लाजा से रविवार को जनता कफ्र्यू के दौना मात्र 200 वाहन गुजरे, जबकि यहां से अन्य दिनों में औसतन 35 हजार वाहर जाते थे। हालांकि अधिारियों का कहना है कि रात बारह बजे के बाद सही आंकड़ा आ पाएगा। इसी प्रकार पलवल के टोल बूथ पर रविवार को करीब 1100 वाहन गए, जबकि यहां औसतन दस हजार वाहन जाते हैं। पुलिस रही अलर्टहाईवे समेत अन्य सड़कों पर पुलिस अलर रही, जो आने जाने वालों से पूछताछ के बाद ही जाने की अनुमति दे रही थी, इस दौरान पुलिस ने केवल उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति दी, जिनके पुलिस पूछताछ में संतुष्ट नजर रही।ढाबे रहे बन्दहाईवे पर कर्फ्यू के दौरान ढाबे बन्द रहे। इस दौरान पेट्रोल पंप भी बन्द नजर आए।टोल प्लाजा पर गुजरने वाले वाहनों पर एक नजर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।