Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDrone Technology to Combat Illegal Mining in Nuh District

खनन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निगरानी सेल बनेगा

नूंह में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सेल बनाया जाएगा जो निगरानी रखेगा। खनन विभाग के अधिकारियों को ड्रोन सर्विलांस का उपयोग करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on

नूंह। नूंह में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन और खनन विभाग ने मिलकर निगरानी के लिए विशेष सेल बनाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि गत दिनों करनाल में हुई जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक में मुख्यमंत्री ने नूंह जिले में अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने खनन अधिकारियों को ड्रोन सर्विलांस जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने और जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की योजना बनाने के आदेश दिए।

जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मुख्यमंत्री के आदेश पर अमल शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों का एक विशेष सेल बनाया जाएगा, जो दिनरात निगरानी रखेगा। इसके अलावा, इनफॉर्समेंट टीम को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दोषी व्यक्तियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए। इस योजना का मुख्य उद्देश्य नूंह में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाना और अरावली की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ड्रोन की मदद से न केवल अवैध गतिविधियों की पहचान होगी, बल्कि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई भी संभव होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें