Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDPS Greater Faridabad Hosts Workshop on Science and AI with CBSE and Intel

विज्ञान और एआई में सहयोग पर कार्यशाला आयोजित

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने 17-18 जनवरी को सीबीएसई और इंटेल के साथ मिलकर विज्ञान और एआई में सहयोग पर कार्यशाला आयोजित की। यह कार्यक्रम शिक्षकों को एकत्रित करता है ताकि एआई के माध्यम से विज्ञान शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 17 Jan 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और इंटेल के साथ मिलकर 17-18 जनवरी को विज्ञान और एआई में सहयोग पर एक दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की है। यह ऐतिहासिक आयोजन भारत भर के शिक्षकों को एकत्रित कर रहा है, ताकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के माध्यम से विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन और भविष्य के शिक्षण विधियों की दिशा पर विचार-विमर्श किया जा सके। इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ताओं का एक उत्कृष्ट पैनल है, जिसमें मिस सरिता मनुजा, इंटेल डिजिटल रेडीनेस प्रोग्राम की मुख्य समन्वयक और निर्मल हृदय एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन, एक प्रमुख उद्घाटन वक्ता के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने अपनी 49 साल की शिक्षा यात्रा में शिक्षक, प्रधानाचार्य, निदेशक और शोधकर्ता के रूप में अहम योगदान दिया है। एआई के क्षेत्र में उनके योगदान ने भारतीय शिक्षा पर गहरा प्रभाव डाला है। इसके साथ ही इंटेल के डिजिटल रेडीनेस प्रोग्राम के ग्लोबल कंटेंट मैनेजर अरिहंत और इंटेल के लीड एआई फॉर यूथ कोच अनुरूप सिंह रावत भी कार्यशाला में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें