Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDowry Death Case Filed 23-Year-Old Woman s Mysterious Death Investigated

विसरा रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ आने के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज

बल्लभगढ़ में 23 वर्षीय विवाहिता लता की संदिग्ध मौत के बाद उसके पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। विसरा रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ मौत का कारण बताया गया है। लता की शादी महेंद्र से हुई थी, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 9 March 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
विसरा रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ आने के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज

बल्लभगढ़, संवाददाता। 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई करीब 16 माह पहले मौत हो गई थी। अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद मृतक विवाहिता के पिता की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, होडल जिला पलवल निवासी प्रेम चंद ने बताया कि उसकी बेटी लता उम्र 23 साल की शादी जैन कॉलोनी के महेंद्र के साथ हुई थी। 12 नवंबर वर्ष 2023 को उन्हें सूचना मिली कि लता की बीमारी के चलते मौत हो गई है। किन्तु, उसे शक था कि उसकी बेटी को दहेज के लिए मारा गया है। हालांकि उस समय पुलिस ने पुख्ता सबूत नहीं होने के चलते सामान्य कार्रवाई करते हुए विसरा जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया था। आदर्श नगर थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि विसरा की जांच में जहरीला पदार्थ मौत का कारण बताया गया। इस कारण पीड़ित प्रेम चंद ने अपनी बेटी के पति, उसकी मां, बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में महेंद्र, प्रवीन, मुकेश, लज्जा, आरती व रेखा शामिल है। जांच पूरी होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।