विसरा रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ आने के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज
बल्लभगढ़ में 23 वर्षीय विवाहिता लता की संदिग्ध मौत के बाद उसके पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। विसरा रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ मौत का कारण बताया गया है। लता की शादी महेंद्र से हुई थी, और...

बल्लभगढ़, संवाददाता। 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई करीब 16 माह पहले मौत हो गई थी। अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद मृतक विवाहिता के पिता की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, होडल जिला पलवल निवासी प्रेम चंद ने बताया कि उसकी बेटी लता उम्र 23 साल की शादी जैन कॉलोनी के महेंद्र के साथ हुई थी। 12 नवंबर वर्ष 2023 को उन्हें सूचना मिली कि लता की बीमारी के चलते मौत हो गई है। किन्तु, उसे शक था कि उसकी बेटी को दहेज के लिए मारा गया है। हालांकि उस समय पुलिस ने पुख्ता सबूत नहीं होने के चलते सामान्य कार्रवाई करते हुए विसरा जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया था। आदर्श नगर थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि विसरा की जांच में जहरीला पदार्थ मौत का कारण बताया गया। इस कारण पीड़ित प्रेम चंद ने अपनी बेटी के पति, उसकी मां, बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में महेंद्र, प्रवीन, मुकेश, लज्जा, आरती व रेखा शामिल है। जांच पूरी होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।