Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादDND-KMP Expressway Issues Incomplete Drainage and Street Lights Causing Accidents

डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर नाले का निर्माण पूरा नहीं

फरीदाबाद में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे ट्रायल के लिए खोला गया है, लेकिन नाले का अधूरा निर्माण और बंद स्ट्रीट लाइटें दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। मुख्य सचिव ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 21 Nov 2024 11:28 PM
share Share

फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे को वाहनों की आवाजाही के लिए ट्रायल के तौर पर शहर में भले ही खोल दिया गया है। लेकिन, बारिश के पानी निकासी के लिए बन रहे नाले का अधूरा निर्माण, बंद स्ट्रीट लाइटें सहित कई खामियां है, जो आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं।इसे लेकर मुख्य सचिव ने डीएनडी-केएमपी लिंक से जेवर हवाई अड्डे तक ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी के निर्माण में आ रही सभी बाधाओं को प्रशासन को एक माह में दूर करने के निर्देश दिए। गुरुवार को चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें

हरियाणा के मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने प्रदेश में में चल रही 58,274 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश की नौ परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में फरीदाबाद के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह सहित सभी जिलों के उपायुक्त वीडियो कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। इस दौरान मुख्य सचिव ने फरीदबााद में डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास केएमपी लिंक से जेवर हवाई अड्डे तक ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी के निर्माण कार्य पर भी चर्चा की। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे को ट्रायल के आधार पर खोला गया है। वहीं सेक्टर-65 के पास ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को डीएनडी- केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ने के लिए पिलर आदि खड़े कर दिए गए है।

सड़क के बीच आ रहा अतिक्रमण

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के बीच सेक्टर-65 में कई जगह अवैध कब्जे भी आ रहे हैं।जिन्हें अभी हटाना बाकी है। दिल्ली मीठीपुर से सेक्टर-37 के पास कई जगह सर्विस रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटें बंद रहती है। जिससे रात के अंधेरे में दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। इन सभी बाधाओं को जिला प्रशासन को एक महीने के भीतर सभी दूर करने के निर्देश दिए ताकि परियोजना को तेजी से पूरा किया जा सके। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम से आगरा और उससे आगे जाने वाले यातायात के लिए यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें