अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई, 2023 से अब तक 90.12 लाख रुपये का जुर्माना
पलवल जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की है। 2023 से अब तक खनन में शामिल वाहनों पर 90.12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खनन अधिकारी के अनुसार, विभिन्न वर्षों में जुर्माने की राशि बढ़ती...

पलवल। जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर कड़ा रुख अपनाते हुए 2023 से अब तक खनन में संलिप्त वाहनों पर 90.12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अवैध खनन को रोकने के लिए जिले में विशेष निगरानी की जा रही है, और बिना ई-रवाना बिल के खनिज ले जाने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो रही है। खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि 2023 में 46.63 लाख रुपये, 2024 में 39.24 लाख रुपये और 2025 में अब तक 4.24 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। प्रशासन की टीमें राष्ट्रीय और राज्य मार्गों सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर तैनात हैं और लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।