Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादDigital Transformation Essential for Industrial Growth Says Lion District Governor

औद्योगिक विकास के लिए डिजिटल तकनीक का सहारा लेना होगा

फरीदाबाद में लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एनके गुप्ता ने उद्योगों को डिजिटल तकनीक से लैस करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि AI से उद्योगों में बड़ा परिवर्तन होगा। बिजली निगम ने निर्बाध बिजली आपूर्ति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 19 Sep 2024 05:47 PM
share Share

फरीदाबाद। औद्योगिक विकास के लिए उद्योगों को डिजिटल तकनीक से लैस करना बेहद जरूरी है। यदि उद्योग प्रबंधक डिजिटल तकनीक से दूरी बनाकर रखेंगे तो उनके उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच जाएंगे। यह कहना था लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन एनके गुप्ता का। वे नीलम-बाटा रोड स्थित निजी होटल में कृष्णा नगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन जीतराम फौगाट, प्रधान रमेश शर्मा और वरिष्ठ उपप्रधान अमृतपाल कोचर ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया। लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि उत्पादन लागत घटाने और बेहतर उत्पाद के लिए उद्योगों को डिजिटल तकनीक से लैस करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन-चार साल में एआई(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) उद्योगों में आमूल-चूल परिवर्तन ला देगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार ढुल ने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए बिजली निगम द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है। पहले के मुकाबले बिजली आपूर्ति में व्यापक सुधार हुआ है। इससे उद्यमियों की शिकायतों में कमी आई है। बिजली निगम की ओर से लोगों को राहत देने के लिए व्यवस्था को फेसलैस करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योगों में फाल्ट को दूर करने के लिए विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है। यदि किसी उद्यमी की किसी तरह की शिकायत है या किसी तरह की मदद की जरूरत है तो उद्यमी एसडीओ, कार्यकारी अभियंता और उनके कार्यालय में आकर कभी भी मिल सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगले माह से ग्रेप लागू होगा। इसके लिए भी विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। ताकि, उद्योगों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके। इसके लिए औद्योगिक फीडरों की मरम्मत की जाएगी। आने वाले दो सालों में बिजली निगम औद्योगिक क्षेत्रों को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाएगा। इसी तरह खेड़ी गुजरान बिजलीघर भी जल्द शुरू होने वाला है। इसके बाद सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को राहत मिलेगी। इस मौके पर रोटेरियन पप्पूजित सिंह सरना ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हम सब की जिम्मेदारी है। इसके लिए उद्योगों को डीजल जेनरेटर पर निर्भरता कम करने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाना होगा।

विश्व मूक वधिर शूटिंग चैंपियनशिप के पदक विजेता का सम्मान किया गया: एसोसिएशन द्वारा बल्लभगढ़ निवासी शुभम वशिष्ठ को जर्मनी में आयोजित विश्व मूक-बधिर शूटिंग चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद एकॉर्ड अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रबल राय ने कहा कि बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने उद्यमियों को सेहममंद रहने के लिए कुछ गुर भी बताए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें