Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादDespite orders many private schools remain open in the city

आदेशों के बावजूद शहर में खुले रहे कई निजी स्कूल

के पांच जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी हुए थे। इसमें लिखा गया था कि फरीदाबाद सहित गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, झज्जर के जिलों में सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। हालांकि स्कूलों को परीक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 14 March 2020 08:27 PM
share Share

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता शिक्षा विभाग की ओर से एक दिन पहले शुक्रवार को सभी स्कूल बंद करने के जारी आदेश के बावजूद शनिवार को शहर में कई निजी स्कूल खुले रहे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए शुक्रवार को स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के पांच जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी हुए थे। इसमें लिखा गया था कि फरीदाबाद सहित गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, झज्जर के जिलों में सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। हालांकि स्कूलों को परीक्षा के आयोजन कराने की छूट दी गई है। शहर में कई निजी स्कूल शनिवार को खुले रहे और कक्षाएं लगीं। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा का कहना है कि परीक्षा के चलते शनिवार को कुछ निजी स्कूल खुले थे। उन्होंने इसकी जानकारी विभाग को फोन पर दी थी। शुक्रवार को बच्चों की परीक्षा स्थगित करने की सूचना नहीं दे पाए, इसलिए स्कूल खोले गए हैं। परीक्षा के अलावा सभी कक्षाएं सोमवार से बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें