Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDengue and Malaria Threat Rises as Winter Approaches Precautions Advised

हर दो सप्ताह पर फॉगिंग के आदेश

पलवल में ठंड के साथ डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। उपायुक्त ने अधिकारियों को फॉगिंग करने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मच्छर के लार्वा की जांच कर रही हैं। 1,768 घरों में मच्छरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 13 Jan 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on

पलवल। ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू, मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने नगर पारिषद और पंचायत अधिकारियों को हर 15 दिन में फॉगिंग करने का आदेश दिया है। जिला मलेरिया कार्यालय से तालमेल कर यह छिड़काव करना होगा। मलेरिया और डेंगू के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर मच्छर के लार्वा की जांच कर रही हैं। बुखार आने पर मलेरिया, डेंगू की जांच के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। टीमों ने अब तक 1,768 ऐसे घरों में हिदायत संबंधी नोटिस दिए है, जिनमें मलेरिया, डेंगू मच्छरों के लार्वा पाए गए हैं। पानी जहां भी जमा हो जाता है, वहां मच्छर अंडे देना शुरू कर देते हैं, जिससे मच्छरों की ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयभगवान जाटान ने बताया कि लोग अपने घरों और कार्यस्थल के आप-पास पानी एकत्रित न होने दें। सावधानी से ही बचाव हो सकेगा।

मच्छरों को पनपने से ऐसे रोके

घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ और सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।

कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।

पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।

इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।

ऊपर बताए गए लक्षण लंबे समय तक बने रहे, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें