Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDeadline Extended for Cash Awards and Scholarships for Talented Athletes in Palwal

छात्रवृत्ति के लिए 10 जनवरी तक आवेदन करें

पलवल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 1 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि राज्य के जो खिलाड़ी एक जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 तक की खेल उपलब्धियों के लिए नकद पुरस्कार तथा छात्रवृति के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए थे। ऐसे खिलाड़ियों को लाभ देने के लिए सरकार ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया है। ऐसे खिलाड़ी अब 10 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी पात्र खिलाड़ियों से आहवाहन किया है कि वे जिला खेल कार्यालय पलवल में 10 जनवरी 2025 तक अपना आवेदन जरूर करें। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र का फॉर्मेट विभाग की वेबसाईट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें