Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyclothon-2 0 Haryana s Anti-Drug Movement Kicks Off with Community Participation

साइक्लोथॉन 10 अप्रैल को फरीदाबाद पहुंचेगी

फरीदाबाद में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने साइक्लोथॉन-2.0 की तैयारियों की समीक्षा की। यह यात्रा 10 अप्रैल को पलवल से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी, और 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा रवाना की जाएगी। इसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 7 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
साइक्लोथॉन 10 अप्रैल को फरीदाबाद पहुंचेगी

फरीदाबाद। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को साइक्लोथॉन-2.0 की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें विभिन्न स्कूल, कॉलेज, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन प्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन- 2.0 यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 10 अप्रैल को पलवल जिले से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फरीदाबाद से इस साइक्लोथॉन को गुरुग्राम के लिए रवाना करेंगे। उन्होंने जिले की महिलाओं एवं युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साइक्लोथॉन-2.0 में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बेहद खास होगी। इसके लिए पिंक टी-शर्ट में महिलाएं इस यात्रा को लीड करेंगी। जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्होंने ग्रामीण-शहरी क्षेत्र की महिलाओं के अलावा स्कूल कॉलेज की छात्राओं को साइक्लोथॉन के जरिए नशे के विरुद्ध युद्ध शामिल होने का आह्वान किया। साइकिल यात्रा में जिला से भी बड़ी संख्या में साइक्लिस्ट शामिल होंगे। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, जिला के एनजीओ, सामाजिक संगठन, आरडब्ल्यूए पुलिस व सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने माध्यम से इस रैली में शामिल होने के लिए आमजन को प्रेरित करें। साइक्लोथॉन जिले के प्रमुख मार्गों से होते हुए सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में रुकेगी व सायंकाल में सेक्टर 79 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें साइक्लोथॉन में आए साइक्लिस्ट भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर करें क्लिक :

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध (https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon) के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन अनुरूप साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें