Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCybercriminals Scam Victim of 1 14 Lakh by Posing as Mumbai Police IPS Officer

धन शोधन मामले में फंसाने का डर दिखा एक लाख ऐंठे

बल्लभगढ़ में एक युवक से साइबर अपराधियों ने मुंबई पुलिस का आईपीएस बनकर एक लाख 14 हजार रुपये ठग लिए। अपराधियों ने उसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने और परिवार को जान का खतरा बताकर पैसे मांगने की धमकी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
धन शोधन मामले में फंसाने का डर दिखा एक लाख ऐंठे

बल्लभगढ़, संवाददाता। मुंबई पुलिस का आईपीएस बनकर धन शोधन के केस में फंसाने की धमकी देने के बाद एक युवक से साइबर अपराधियों ने एक लाख 14 हजार रुपये ऐंठ लिए। अपराधियों ने पीड़ित को सभी पैसे की आरबीआई जांच करने की भी धमकी दी। घटना सितंबर माह में हुई। पीड़ित का आरोप है कि एडीजीपी को मेल करने के बाद पांच माह बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। सेक्टर-2 निवासी दीपक सिंह ने बताया कि 30 सितंबर 2024 को उसे एक अनजान नंबर से फोन आया और उसे मुंबई पुलिस का आईपीएस अधिकारी बताया। उसने बताया कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने आ रही है। नहीं तो वह अपने सभी खातों का पैसा उनकी दी गई यूपीआईडी में भेज दें। उनके खातों की आरबीआई जांच करेगी और दोषी नहीं पाए जाने पर उसे पैसे वापिस कर दिए जाएंगे। उन्होंने उसे धमकी दी यदि सहयोग नहीं किया तो परिवार को जान का खतरा है। उसके बाद वह बुरी तरह डर गया। इसके बाद उन्होंने उसके खाते से एक लाख 14 हजार रुपये मंगवा लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें