Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Thugs Cheat Retired Accountant of 34 47 Lakhs with Work from Home Scam

सेवानिवृत्त अकाउंटेंट से 34 लाख रुपये ऐंठे

फरीदाबाद में एक सेवानिवृत्त अकाउंटेंट को साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 34 लाख 47 हजार रुपये की ठगी कर दी। ठगों ने उन्हें निवेश करने के लिए कहा और कई बार मुनाफा दिखाकर अधिक पैसे वसूले। जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 7 Feb 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त अकाउंटेंट से 34 लाख रुपये ऐंठे

फरीदाबाद। सेवानिवृत्त अकाउंटेंट से वर्क फ्रॉम होम की पेशकश कर साइबर ठगों ने 34 लाख 47 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराध सेंट्रल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को मामला दर्ज कर लिया । ठगों ने पीड़ित के मोबाइल पर लिंक भेजकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक,ग्रेटर फरीदाबाद की हैबिटेट रेजिडेंसी निवासी पीड़ित एक फैक्टरी से सेवानिवृत्त अकाउंटेंट हैं। गत वर्ष 30 नवंबर को उनके व्हाटसऐप पर एक मैसेज आया था। जिसमें सुप्रिया राहर एचआर मैनेजर लिखा हुआ था। इस मैसेज में उन्हें घर से काम करने के लिए नौकरी की पेशकश की गई थी। सेवानिवृत्ति के बाद उनके पास कोई काम नहीं था। इस लिहाज से उन्हें यह प्रस्ताव अच्छा लगा। उन्होंने इस पर सहमति दे दी। पीड़ित को एचआर मैनेजरने बताया कि आपको घर बैठकर सिर्फ रेटिंग करनी है और कुछ निवेश करके आपको ज्यादा लाभ मिल सकता है। इस पर पीड़ितने उन्हें एक लिंक भेज दिया है और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया।

उस ग्रुप में डाटा टास्क दिया गया और 15 हजार का निवेश करने के बाद 28,200 रुपये का मुनाफा दिया गया। इसके बाद 88,200 रुपये का निवेश दिखाकर एक लाख 59 हजार 100 रुपये का मुनाफा बताया गया। इस तरह आरोपियोंने उनसे कभी मुनाफे तो कभी जीएसटी और आयकर के न.म पर रुपये लेते रहे। इस तरह आरोपियोंने उनसे निवेश के न.म पर कुल 34 लाख 47 हजार रुपये ठग लिए। उनके बैंक खाते में सिर्फ 6,100 रुपये भेजे गए। धोखाधड़ी का पता चलने पर उन्होंने इस साल 31 जनवरी को पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिसने बुधवार को शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें