बिल जमा करने का झांसा देकर आठ लाख ठगे
फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को पानी के बिल का झांसा देकर उसके बैंक खाते से लगभग आठ लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने एक संदिग्ध व्हाट्सऐप संदेश पर लिंक खोला और बाद में एक कॉल पर दिए गए कोड के...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को पानी का बिल जमा करने का झांसा देकर बैंक खाते से करीब आठ लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-85 स्थित बीपीटीपी पार्क लैंड्स सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि सात अप्रैल को उनके मोबाइल फोन में डाउनलोड में व्हाट्सऐप पर पानी का बिल संबंधित एक संदेश आया। संदेश में पानी का बिल जमा करने से संबंधित बातें लिखी थी। उन्होंने संदेश में अंकित लिंक को खोलने का प्रयास किया। लिंक नहीं खुलने के बाद उसपर अंकित एक मोबाइल नंबर पर कॉल किया। कॉल भी किसी ने रिसीव नहीं किया। इसके कुछ देर बात एक व्यक्ति व्हाट्सऐप कॉल कर, एक लिंक भेजा और बताया कि इसपर प्रॉपर्टी की जानकारी अपलोड करने के बाद पानी के बिल संबंधित संदेश नहीं आएगा। इसके बाद आरोपी ने एक चार नंबर का कोड दिया। मोबाइल फोन में चार नंबर का कोड अंकित करते ही, आरोपी ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया और बैंक खाते से दो बार में करीब आठ लाख 58 हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।