Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraudsters Swindle Over 9 Lakh Rupees from Victims in Faridabad

शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर नौ लाख ठगे

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर लगभग नौ लाख 16 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने सोशल मीडिया पर एक लिंक पर क्लिक किया, जिसके बाद ठगों ने मुनाफे का लालच देकर पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 28 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर नौ लाख ठगे

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करीब नौ लाख 16 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को कम निवेश पर ज्यादा मुनाफे का झांसा दिया था।

पुलिस के अनुसार पीड़ित जवाहर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर बाजार में निवेश करने के तरीके सीखने का एक संदेश आया। यह देखकर उन्होंने संदेश में अंकित लिंक पर क्लिक कर दी। इसके बाद मुनाफे का लालच देकर उनसे नौ लाख ठग लिए। इसी तरह एसजीएम नगर की पीड़िता ने बताया कि मोबाइल पर घर बैठे कमाई करने का लालच देकर जालसाजों ने उनसे 44 हजार रुपये ठग लिए। जालसाजों ने ऑनलाइन टास्क को पूरा करने पर मोटी कमाई की बातें कही थीं। शुरू में कुछ पैसे दिए जिसके एवज में बाद में 44 हजार खाते में डलवा लिए। पुलिस दोनों मामले दर्जकर जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें