महिला स्वास्थ्य कर्मी से साइबर ठग ने 40 हजार
पलवल में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी से साइबर ठग ने उसके बेटे की बीमारी का बहाना बनाकर 40 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का पता लगने पर महिला ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ...
पलवल, संवाददाता। बच्चे की बीमारी का बहना बनाकर महिला स्वास्थ्य कर्मी से साइबर ठग ने 40 हजार रुपए ठग लिए, महिला को जब तक इसकी जानकारी हुई वह ठगी जा चुकी थी। साइबर क्राइम थाना पलवल पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार, गहलब गांव निवासी सरोज ने दी शिकायत में कहा है कि वह स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करती है। उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा की उसका बेटा बीमार है और आईसीयू में भर्ती है। उसके किसी रिस्तेदार ने उसके पास 40 हजार रुपए भेजे थे, लेकिन गलती से वे पैसे आपने पास डल गए है उन्हें वापस दे दो। पीडि़ता ने अपने मोबाइल में मैसेज देखा तो उसमें एक मैसेज आया हुआ था, जिसमें 40 हजार रुपए आए हुए दर्शाए दिखाई दिए। जिस पर पीडि़ता ने पहले उसको एक रुपया भेजा तो उसने कहा कि एक रुपया आया है। उसके बाद उसने 9995 व दूसरी बार में 9995 रुपए का भुगतान कर दिया। महिला को शक हुआ तो उसने अपने खाते में देखा तो उसके खाते में कुछ आया नहीं था बल्कि उसके खाते से 20 हजार रुपए कट चुके थे। उसने जब फोन करने वाले से कहा कि उसके खाते से 20 हजार रुपए कट चुके है तो उसने कहा कि आपके कटे है तो वह वापस कर देगा, लेकिन पहले आप उसके पास 20 हजार रुपए और भेजो। आरोपी ने कहा कि उसके बाद वह आपके पास 40 हजार रुपये भेज देगा। पीडि़ता ने 20 हजार रुपए और भेज दिए। जिसके बाद न तो उसके पैसे वापस भेजे और न ही उससे बात की। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने साइबर क्राइम पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।