शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर महिला से 98 लाख ठगे
फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक महिला को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर लगभग 98 लाख 27 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता को व्हाट्सऐप पर तीगुने मुनाफे का लालच दिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों...
फरीदाबाद। साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक महिला से करीब 98 लाख 27 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजकर तीगुने मुनाफे का झांसा दिया था। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता सूरजकुंड क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में परिवार समेत रहती है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि बीते दिनों उनके व्हाट्सऐप पर एक संदेश आया था। संदेश शेयर बाजार से संबंधित थी। उसमें कुछ कंपनियों के नाम लिखे थे और उनमें निवेश करने पर कम समय में तीगुने मुनाफे की बात लिखी थी। उन्होंने संदेश देखने के बाद हामी भर दी। इसके तुरंत बाद उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ लिया गया। ग्रुप में पहले से 223 लोग जुड़े थे। ग्रुप का नाम स्टॉक मार्केट प्रोफिट टिप्स था। ज्ञान वर्मा नामक एक व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश करने के तरीके बता रहे थे। पीड़ता का कहना है कि इसके बाद आरोपियों ने उन्हें 124 सदस्यों वाली एक अन्य व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ लिया और वहां भी करीब 10 से 15 दिनों तक ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद उनका एक डिमेट अकाउंट खोला गया। इसके बाद पीड़िता ने पहली बार में करीब 50 हजार निवेश किया। कुछ ही देर में उसमें करीब डेढ़ लाख रुपये तक का मुनाफा दिखाया जाने लगा। इससे लालच में आकर पीड़िता ने करीब 98 लाख 27 हजार रुपये निवेश कर दिए। इसका उन्हें करीब सात करोड़ रुपये तक मुनाफा दिखाया गया। पीड़िता ने जब मुनाफे के साथ निवेश किए पैसों को निकालना चाहा तो आरोपी पांच फीसदी सर्विस टैक्स के रूप में करीब 35 लाख रुपये और मांगे। पीड़िता ने और पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया। ऐसे में ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी। सोमवार रात साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।