Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud Woman Duped into Sending 9 000 via Fake Message from Father s Friend

पिता का दोस्त बनकर फर्जी मैसेज भेजकर महिला से नौ हजार पेटीएम करवाए

फरीदाबाद में एक महिला को साइबर ठग ने उसके पिताजी का दोस्त बनकर फर्जी मैसेज भेजा। मैसेज में कहा गया कि उसके बैंक खाते में गलती से 50 हजार रुपये डल गए हैं। महिला ने ठग के कहने पर अपने पेटीएम वॉलेट से नौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 2 Jan 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। साइबर ठग ने पिताजी का दोस्त बनकर एक महिला को उसके बैंक खाते में रुपये डालने का फर्जी मैसेज भेज दिया। इसके बाद गलती से ज्यादा रुपये डलने का फोन कर महिला से अपने पेटीएम वॉलेट में नौ हजार रुपये डलवा लिए। साइबर अपराध थाना पुलिस ने बुधवार को पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर फरीदाबाद की एडोर हैप्पी होम सोसाइटी निवासी महिला के पास गत वर्ष 16 दिसंबर को एक व्यक्ति ने महिला से कहा कि वह उनके पिता का दोस्त बोल रहा है। आपके पिता ने आपके बैंक खाते में रुपये डालने के लिए कहा था। लेकिन, गलती से 50 हजार रुपये चले गए हैं। आप पेटीएम से वापस भेज दो। इस पर महिला मोबाइल पर मैसेज देखा और नौ हजार रुपये आरोपी द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर भेज दिया। बाद में महिला को पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है। पुलिस ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें