Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud Scammers Steal 2 Lakhs and 43 166 from Victims in Faridabad

पीएम किसान योजना का लिंक भेजकर खाते से रकम निकाली

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने पीएम किसान योजना के फर्जी लिंक के माध्यम से एक व्यक्ति के बैंक खाते से लगभग दो लाख रुपये निकाल लिए। एक अन्य मामले में, रिवार्ड प्वाइंट रिफंड के बहाने एक व्यक्ति के क्रेडिट...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 15 Jan 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on

साइबर ठगी 1 फरीदाबाद, कार्यालय संवाददात। साइबर ठग जालसाजी के तरह-तरह के तरीके इजाद कर रहे हैं। ताजा मामले में ठगों ने पीएम किसान योजना का एक फर्जी लिंक भेजकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने लिंक में कुछ जानकारी भी नहीं भरी थी। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित पीड़ित सेहतपुर स्थित श्याम कॉलोनी पार्ट दो में परिवार के साथ रहते हैं। वह खेतीबारी का काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से संदेश प्राप्त हुआ। संदेश में पीएम किसान लिखा था और उमसें एक लिंक अंकित था। जिज्ञासावश उन्होंने लिंक वाले संदेश को खोला। मैसेज खोलते ही उनके मोबाइल फोन में पीएम किसान योजना संबंधित एक फर्जी ऐप डाउनलोड हो गया और जबतक वह कुछ समझते उनके बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये की निकासी हो गई। इससे पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दी। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आशंका है कि आरोपी पीड़ित के मोबाइल फोन को रिमोट पर लेकर बैंक खाते से पैसों की निकासी की होगी। पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है।

-----

साइबर ठगी 2

रिवार्ड प्वाइंट रिफंड के बहाने निकाले 43 हजार

फरीदाबाद। साइबर ठगों ने लिंक भेजकर एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से तीन बार में करीब 43 हजार 166 रुपये निकाल लिए। पीड़ित शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित गांव सागरपुर में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल फोन पर क्रेडिट कार्ड से संबंधित एक लिंक का संदेश प्राप्त हुआ। उसमें क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट को रिफंड करने की बातें लिखी थीं। उन्होंने लिंक पर क्लिक कर उसमें क्रेडिट कार्ड से संबंधित सारी जानकारी भर दी। पीड़ित का कहना है कि लिंक पर पूरी जानकारी भरते ही क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 43,166 रुपये की निकासी हो गई। इससे उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ और तुरंत साइबर हेप्लाइन नंबर-1930 पर कॉल करके शिकायत दी। पुलिस मंगलवार रात मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

----

साइबर ठगी 3

ब्लॉक क्रेडिट कार्ड से 78 हजार की निवासी कर डाली

फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के ब्लॉक क्रेडिट कार्ड से करीब 78 हजार रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित तिगांव स्थित बहादुरपुर में परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उन्होंने बीते दिनों एक बैंक से अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने का आवेदन किया था। इस बाबत उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। साथ ही उसने कार्ड से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद आरोपी ब्लॉक उस क्रेडिट कार्ड से करीब 78 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें