Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud Retired Female Officer Scammed of 40 Lakhs by Thugs Posing as TRAI

पूर्व महिला अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख ठगे

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय श्रम मंत्रालय से सेवानिवृत्त एक महिला अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय श्रम मंत्रालय से सेवानिवृत्त एक महिला अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 40 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने उन्हें पिछले साल नवंबर में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 18 दिन तक वीडियो कॉल पर बनाए रखा। ठगों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर तुरंत गिरफ्तार करने का डर दिखाया। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

60 वर्षीय पीड़िता सूरजकुंड थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहती हैं। वह केंद्रीय श्रम मंत्रालय में अधिकारी के पद पर रह चुकी हैं। उनकी एक बेटी है और वह दिल्ली में रहती हैं। पीड़िता अपनी करीब 90 वर्षीय मां के साथ एक सोसाइटी में रह रही हैं। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले अपने आपको भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) का प्रतिनिधि बताया। साथ ही कहा कि उनके आधार कार्ड से मुंबई के केनरा बैंक में एक बैंक खाता खुला है। उससे अवैध रूप से रुपये का भुगतान और निकासी की जा रही है। एक निजी विमानन कंपनी के सीईओ को भी उस बैंक खाते से लेनदेन हुआ है। उन्होंने ही मनी लॉन्ड्रिंग होने की जानकारी विभाग को दी है। यह सुनकर पीड़िता सहम गई और उन्होंने मुंबई में किसी प्रकार के बैंक खाता होने और लेन-देन से इंकार किया। इस पर उन्होंने मुंबई पुलिस को कॉल करने का झांसा दिया और व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल कर बैंक खाते से लेनदेन संबंधित कागजात दिखाए। उसने व्हाट्सऐप पर गिरफ्तारी का वारंट भी भेजा। वीडियो कॉल को हमेशा ऑन रहने देने को कहा गया। पीड़िता के अनुसार नित्य व किसी जरूरी कार्य करने के लिए भी उन्हें आरोपियों से अनुमति लेनी पड़ती थी। गिरफ्तारी के डर से पीड़िता ने बैंक जाकर आरोपियों के खाते में 40 लाख रुपये भेजे। बावजूद उनसे मामले को रफा-दफा करने के लिए और पैसे मांगे जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें