Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud Man Duped of 60 000 through Work From Home Scam

पैसे कमाने का लालच देकर 60 हजार रुपये ठगे

बल्लभगढ़ में एक व्यक्ति को साइबर अपराधी ने वर्क फॉम होम का लालच देकर 60 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखा और टेलीग्राम पर जुड़कर टास्क किए। बाद में, अपराधियों ने उससे 1 लाख 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 28 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़। टास्क देकर पैसा कमाने का लालच देकर साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव मोहना निवासी नितेश कुमार ने बताया कि 13 अक्तूबर को इंस्टाग्राम पर उसे एक विज्ञापन वर्क फॉम होम का दिखा। उसने साइनअप किया और उन्होंने उससे टेलीग्राम इंस्टाल करने के लिए कहा। इसके बाद उसे एक ग्रुप से जोड दिया और उसे टॉस्क दिए। उन्होंने बताए नंबर पर उसने 60 हजार रुपये डाल दिए। उसके बाद उन्होंने उससे 1 लाख 20 हजार रुपये की डिमांड की। उसने पैसे देने से इंकार कर दिया।उसने तुरंत 1930 पर सूचित किया। पुलिस ने पीड़ित नितेश कुमार के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें