साइबर ठगी में एक आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 28 वर्षीय अभिषेक चौहान को गिरफ्तार किया है। अभिषेक ने एक महिला से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 14 लाख रुपये ठगे। आरोपी जयपुर से पकड़ा गया है और उसकी...

फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने साइबर ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से करीब 14 लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय अभिषेक चौहान के रूप में हुई है। आरोपी ने सेक्टर-15 निवासी एक महिला को शेयर बाजार निवेश का झांसा दिया और करीब 14 लाख रुपये ठग लिए थे। ऐसे में पुलिस की टीम ने आरोपी अभिषेक चौहान को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि वह आरोपी एम.कॉम की पढ़ाई की है और कमीशन के लालच में उसने अपना बैंक खाता किसी को दिया था। पुलिस जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।