Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud in Faridabad Woman Duped of 10 Lakhs with Work-from-Home Scam

घर बैठे कमाई का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगे

फरीदाबाद।सेक्टर-15 निवासी एक महिला से साइबर ठगों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर करीब

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 Oct 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। सेक्टर-15 निवासी एक महिला से साइबर ठगों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर करीब 10 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता सेक्टर-15 में परिवार के साथ रहती है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि नौ अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले वाली एक महिला थी। उसने घर बैठे मोटी कमाई का झांसा दिया। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर होटल आदि की प्रतिक्रिया देने पर पैसे दिए जाते हैं। इस तरह से एक दिन में चार हजार रुपये से अधिक की कमाई की जा सकती है। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने एक लिंक भेजकर उन्हें एक सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ लिया और ऑनलाइन टास्क दिया। आरोपियों ने इस तरह से पीड़िता से करीब 10 लाख रुपये ऐंठ लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें