Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud in Faridabad Two Arrested for Rs 30 Lakh Scam

कर्मचारी से 30 लाख की ठगी में दो गिरफ्तार

फरीदाबाद में एक महिला से कंपनी के मालिक बनकर 30 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर महिला को ठगा। पहले चार आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 10 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
कर्मचारी से 30 लाख की ठगी में दो गिरफ्तार

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कंपनी मालिक बनकर कर्मचारी से 30 लाख रुपये की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सन्नी को दिल्ली के साई एन्क्लेव और विकेश को रोहतक से गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों निजी कंपनी में फाइनेंस मैनेजर के पद पर कार्यरत एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसे व्हाट्सएप पर मैसेज मिला, जिसमें ठगों ने खुद को कंपनी का मालिक बताया और कंपनी के लोगो वाला प्रोफाइल फोटो लगा हुआ था। उसने एक नए प्रोजेक्ट के लिए तत्काल 30 लाख रुपये का भुगतान एक बैंक खाते में करने को कहा। शिकायतकर्ता ने विश्वास करते हुए बताए गए खाते में राशि ट्रांसफर कर दी। कुछ समय बाद कंपनी के वास्तविक मालिक के बेटे से बातचीत करने पर पीड़िता को पता चला कि कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है। उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी सन्नी और विकेश ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाते थे। इन्होंने आरोपी प्रियांशु का बैंक खाता लेकर ठगों को दे दिया था, जिसे इस ठगी में प्रयोग किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है ताकि उनसे और जानकारी प्राप्त की जा सके। इस मामले में पहले ही चार आरोपी चंद्रशेखर, अनुपमा, नितिन और प्रियांशु को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की टीम बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

साइबर ठग गिरोह के तीन गिरफ्तार

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने आईपीओ में निवेश के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है।पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर 29 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। उसने बताया कि आरोपियों ने उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था, जिसमें निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाती थी। शिकायतकर्ता ने जब निवेश में रुचि दिखाई, तो उसे ठगों ने एक फर्जी एप का लिंक भेजा और उस पर खाता खोलने को कहा। भरोसा दिलाने के बाद शिकायतकर्ता ने 2.10 लाख रुपये बताए गए खाते में भेज दिए। जब 10 दिन बीत जाने के बाद भी एप पर राशि की कोई जानकारी नहीं दिखी और ठगों ने कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें