Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud in Faridabad Three Arrested for Online Scam of 12 Lakhs

12 लाख की ठगी में तीन साइबर ठग गिरफ्तार

फरीदाबाद में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक महिला को ऑनलाइन टास्क के माध्यम से 12 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी शुभम, राहुल और अजित की पहचान हुई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 7 April 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
12 लाख की ठगी में तीन साइबर ठग गिरफ्तार

फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से ऑनलाइन टास्क को पूरा करने पर मोटी कमाई का झांसा देकर पौने 12 लाख रुपयों की ठगी की थी। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बतााय कि राजस्थान के सीकर निवासी शुभम चौधरी, राहुल और अजित के रूप में है। आरोपियों ने बीते दिन सेक्टर-दस निवासी एक महिला को घर बैठे कमाई का झांसा दिया था और ऑनलाइन टास्क देकर करीब पौने 12 लाख रुपये ठग लिए थे। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शुभम बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है और वह बैंक खाता धारक है। उसने कमीशन के लालच में अपना खाता राहुल को बेचा था। साथ ही राहुल ने उस बैंक खाते को अजीत को बेचा था। तीनों आरोपी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा है। पुलिस आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

------------------------

एटीएम से पैसे निकालने का आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने पर्स चोरी कर डेबिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से पैसे निकालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ढाई लाख रुपये व उन पैसों से खरीदे एलईडी आदि बरामद किया है। पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांच चांदपुर निवासी अनिल शंकर के रूप में हुई है। उसने ऑटो में सफर करते समय गुरुग्राम निवासी सहीराम नामक व्यक्ति का पर्स चुरा लिया था। इसके बाद बाइक से ऑटो के पीछे चल रहे अपने एक साथी की मदद से ऑटो से उतरकर फरार हो गया था। इसके बाद पर्स में मौजूद डेबिट कार्ड और कागज के टुकड़े में लिखे पिन नंबर की मदद से एटीएम से करीब साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिया और उन पैसों से एलईडी टीवी के अलावा अन्य सामान खरीदा। पुलिस आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

---------------------------

नाबालिग से शादी के आरोप में युवक गिरफ्तार

फरीदाबाद। सारन थाना की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में दर्ज एक मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने नाबालिग लड़की से शादी कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते दिन एक व्यक्ति ने सारन थाना पहुंचकर शिकायत दी कि 21 वर्षीय एक युवक उनकी नाबालिग बेटी से शादी कर ली है और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पवर्तीया कॉलोनी का रहने वाला है। उसने नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी और बहला-फुसलाकर उसके साथ शादी की। पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें