साइबर ठगों ने सब-इंस्पेक्टर के बैंक खाते से निकाले छह लाख रुपये
फरीदाबाद में एक सब-इंस्पेक्टर के बैंक खाते से साइबर ठगों ने लगभग छह लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने 16 दिसंबर को बैंक से निकासी का संदेश प्राप्त किया और तुरंत अपना खाता बंद कराया। शिकायत के बाद साइबर...
फरीदाबाद। शहर स्थित एक थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर के बैंक खाते से साइबर ठगों ने करीब छह लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित एक थाना में सब-इंसपेक्टर हैं और जांच अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 16 दिसंबर को शाम करीब चार बजे वह थाना में ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान उनके मोबाइल फोन पर एक निजी बैंक में स्थित खाता से तीन लाख रुपये की निकासी होने का संदेश आया। संदेश देखकर उनके होश उड़ गए। वह तुरंत संबंधित बैंक पहुंचकर अपना खाता बंद कराया। बैंक में खात बंद कराने के दौरान जानकारी मिली कि किसी ने उनके बैंक खाते से एक लाख और दो लाख रुपये निकाल चुके हैं, जिसका संदेश उनके मोबाइल फोन पर नहीं आया। पीड़ित का कहना है कि किसी ने उनके बैंक खाते से करीब छह लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की। मंगलवार शाम साइबर थाना एनआईट की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।